Saturday, April 27, 2024
नई दिल्ली

यहां इतना फीसद मतदान, इसके बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच कई जगहों से हिंसा की खबर सामने आ रही है। पुरुलिया विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस का प्रत्याशी सुजय बनर्जी के खिलाफ धमकी देने का आरोप लगाकर पुरुलिया सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। भाजपा कार्यकर्ता दीपक वाउड़ी ने यह केस दर्ज कराया है। चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में शाम तीन बजे तक 55.27 फीसद मतदान हुआ है। इस बीच कैलाश विजयवर्गीय की अगुवाई में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की है। भाजपा की ओर से चुनाव में जगह.जगह हिंसा व मतदाताओं को बाधा देने को लेकर शिकायत की गई। इससे पहले टीएमसी ने मतदान फीसद में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की।

बता दें कि मतदान सुबह 7ः00 बजे से शुरू हुआ और शाम 6ः30 बजे तक चलेगा। कोरोना संबंधी नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए चुनाव हो रहा है। इसके मद्देनजर वोटिंग का समय बढ़ाया गया है। राज्य की पांच जिलों पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़ रहे हैं। इनमें से सात चुनाव क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। कुल 191 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें तृणमूल व भाजपा के 29.29, माकपा के 18, बसपा के 11, भाकपा के चार, कांग्रेस के छह, फॉरवर्ड ब्लॉक के दो, आरएसपी का एक, अन्य दलों के 48 व 43 निर्दलीय हैं। इनमें से 11 आरक्षित सीटें हैं। चार अनुसूचित जाति व सात अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *