Thursday, April 25, 2024
नई दिल्ली

बड़ा झटकाः एलपीजी सिलिंडर के दाम फिर बढ़े, चेक करें अपने शहर का लेटेस्ट रेट…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। एलपीजी की कीमतों ने फरवरी में तीन झटके देने के बाद पहली मार्च को ही बड़ा झटका दिया है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें फिर बढ़ गई हैं। आज पेट्रोलियम कंपनियों ने गैरसब्सिडी वाला 14.2 किलो का सिलिंडर 25 रुपये महंगा कर दिया है। अब दिल्ली में एलपीजी सिलिंडर की कीमत 794 रुपये से बढ़ कर 819 रुपये हो गया है। वहीं कोलकाता में 845 रुपये 50 पैसे और चेन्नई में 835 रुपये मिलेगा।
शहर 1 मार्च का रेट 25 फरवरी का रेट
दिल्ली 819 794
मुंबई 819 794
कोलकाता 845.5 822
चेन्नई 835 810
लखनऊ 857 832
आगरा 832 807
जयपुर 830 805
पटना 909 884
इंदौर 847 822
अहमदाबाद 826 801
पुणे 823 798
स्रोतरू प्व्ब्

3 महीने में 225 रुपये तक हुआ महंगा

एक दिसंबर को गैस सिलिंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे। इसके बाद 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए और सिलिंडर 694 रुपये हो गया। 4 फरवरी को की गई बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत बढ़कर 719 रुपये हो गई है। 15 फरवरी को 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई। अब यह 819 रुपये पर पहुंच गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *