Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस सजग, पुलिस व पीएसी के जवानों का चहलकदमी…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस सजग हो गई है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देश पर पीएसी बल जवानो के साथ रविवार को एडीशनल एसपी नक्सल प्रेमचंद ने रविवार को नौगढ़ के जंगलों में कांबिंग किया। पुलिस एवं पीएसी के जवानों के चहलकदमी करने की आवाज सुबह से लेकर सूरज ढलने तक जंगलों में गूंजती रही। बिहार से सटे सीमावर्ती गांवों में एडिशनल एसपी ने थाना नौगढ़ के इंस्पेक्टर राम उजागीर, थाना चकरघट्टा के प्रभारी राजेश सरोज को साथ लेकर गहन कांबिंग किया। बिहार राज्य के सरहद पर बसे गहिला, मगरही, केसार, बैरगाढ़, चिकनी गांव से सटे जंगलों में गहन कॉम्बिंग के बाद जगह.जगह गांव के लोगों को इकट्ठा करके नक्सल एवं आपराधिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी देकर सतर्क रहने को कहा गया। थाना प्रभारी ने गांव के लोगों को प्रदेश सरकार की मंशा से अवगत कराया और कहा कि नक्सल अथवा किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने भयमुक्त होकर मतदान करने तथा किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि होने पर सूचना देने की अपील किया। सरकार द्वारा संचालित 100 नंबर, 108 नंबर व महिलाओं के लिए 1090 की टेलीफोनिक नंबर के संबंध में जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि इन नंबरों पर फोन करके लोग अपने क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध, चाहे वह सामाजिक हो या विकास से या महिलाओं से छेडख़ानी से संबंधित हो। किसी भी तरह का अगर आपके गांव में कोई अपराध होता है। तो इन मोबाइल नंबरों पर कॉल करें। सूचना मिलते ही पुलिस टीम आपके बताए स्थान पर पहुंचकर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने का काम करेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *