Wednesday, April 24, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

बच्‍ची ने मां को फोन कर प‍िता के कारनामों की खोली पोल, कहा .पापा ने घर में बंधक बना रखा है…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मुरादाबाद। राज्य सरकार मिशन शक्ति जैसे अभियान को चलाकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रही है। लेकिन कुछ थानेदार अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं ला रहे हैं। थाने में महिलाओं के लिए हेल्प डेस्क तो खोल दी गई हैं। लेकिन वहां महिलाओं की सुनवाई नहीं हो रही हैए जिसके बाद थक.हारकर महिलाओं को एसएसपी की चौखट तक पहुंचना पड़ रहा है।

देहरादून निवासी एक महिला ने एसएसपी से अपने बच्चों को बचाने की गुहार लगाई। महिला ने आरोप लगाया कि पति ने बच्चों को घर में बंधक बनाकर रखा है। महिला की बेटी ने छुपकर मां को फोन करके हैवानियत की कहानी बताई। आरोप लगाया कि जब मामले की जानकारी बिलारी थाना पुलिस से मदद मांगने गई तो पुलिस ने कार्रवाई करने जगह मामले को रफादफा कर दिया। पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिलारी पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। उत्तराखंड के देहरादून जनपद के कैंट क्षेत्र निवासी महिला की शादी बिलारी थाना क्षेत्र में दीपक कुमार से हुई है। उसके तीन बच्चे हैं। पीड़िता ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है। अक्सर शराब पीकर महिला के साथ मारपीट करता रहता है। आए दिन के झगड़ों से परेशान होकर महिला अपने बड़े बच्‍चे को साथ लेकर देहरादून में रहने लगी। बिलारी में पति जबरन एक मासूम बच्ची को अपने साथ रखता है। महिला ने आरोप लगाया कि बच्ची को उसका पति आए दिन प्रताड़ित करने के साथ ही मारपीट करता है। कुछ दिन पहले बच्ची को किसी तरह फोन मिल गया। जिसके बाद उसने फोन करके पिता के कारनामों की जानकारी दी। इसके बाद महिला इस मामले की शिकायत करने के लिए बिलारी थाने गई थी। लेकिन वहां मौजूद अफसरों ने कार्रवाई करने की जगह मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *