कार की भिड़ंत के बाद इस भाजपा नेता ने इंश्योरेंस कर्मी को पीटा, मामला थाने पहुंचा…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
मेरठ। माल रोड पर कार की भिड़ंत के बाद भाजपा नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर इंश्योरेंस कर्मी की पिटाई कर दी। पुलिस भाजपा नेता को पकड़ कर थाने लेकर आ गई। इंश्योरेंस कर्मी ने भाजपा नेता के खिलाफ तहरीर दी है।
यह है मामला
मोदीपुरम स्थित अंसल कॉलोनी निवासी मुकेश त्रिपाठी पुत्र केसी त्रिपाठी स्वजन के साथ रहते है। वह गढ़ रोड स्थित मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में एडीएम के पद पर तैनात हैं। रविवार को वह अपनी हौंडा सिविक कार से दफ्तर जा रहे थे। माल रोड स्थित पीर बाबा के सामने गंगा नगर निवासी भाजपा नेता विकास खटीक की सफारी कार से उनकी कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में मुकेश को हल्की चोट आई है।
आरोप है कि हादसे के बाद विनोद और उसके साथियों ने मुकेश की पिटाई कर दी। पुलिस विकास को थाने लेकर आ गई। मुकेश ने विकास और उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी है। लालकुर्ती थाना प्रभारी बृजेश सिंह का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।