Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

तेज आवाज में गाना बजाना पड़ा महंगा, 17 डीजे संचालकों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

गोरखपुर, लखनऊ ।पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

जनपद देवरिया के सलेमपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तेज आवाज में गाना बजाने व नर्तकियों द्वारा अश्लील गानों पर नृत्य करने पर 17 डीजे संचालकों के विरुद्ध पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार वाजपेयी ने बताया कि सिपाही अंकित यादव, गणेश कन्नौजिया व प्रिजेश कुमार के साथ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे।

यह है मामला

इसी बीच प्रतिमा नंबर एक तहसील रोड, वार्ड 10 के प्रतिमा नंबर 12, प्रतिमा नंबर पांच पाठशाला रोड, प्रतिमा नंबर दो नवलपुर चौराहा, सलाहाबाद में हाईडिल के सामने, प्रतिमा नंबर छह इचौना, लोहिया नगर वार्ड 11, कस्बा सलेमपुर, प्रतिमा नंबर दस इचौना पूर्वी, सोनबरसा चौराहा, पुरैना, विस्मिल मार्ग प्रतिमा नंबर आठ, टाउन एरिया मझौलीराज, पटेल नगर मझौलीराज, विराजमाल, बंजरिया, मधवापुर के प्रतिमा आयोजकों के द्वारा बुलाए गए डीजे संचालकों ने डीसीएम वाहन पर मंच बनाकर अश्लील गाना तेज आवाज में बजाया जा रहा था।

वहीं कई संचालकों द्वारा नर्तकियों के अश्लील गाना के साथ अश्लील इशारा किया जा रहा था। जिसे देखकर मेला में आई हुई महिलाओं को शर्मशार होना पड़ा था। हाथी घोड़े तथा जुलुस से यातायात बाधित हो गया था। इस मामले में पुलिस ने डीजे संचालक शिव कुमार कप्तानगंज बस्ती, अमरचंद्र आजमगढ, मिथिलेश कुमार बनकटा, विजय मद्देशिया नवलपुर, गोपी साहनी डोलछपरा, सुमित गोपालगंज, सन्नी चौरसिया नवलपुर, दिनेश चौरीचौरा, अनवर भटनी, धर्मेंद्र यादव जमुआ नंबर दो, संजय शर्मा विजईपुर, यादव साउण्ड खलीलाबाद, राजकुमार भारती नवलपुर, मोहन नवलपुर, इंदल विराजमाल, गोविंद कुमार मिश्रौली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *