Wednesday, April 24, 2024
आगराउत्तर-प्रदेश

बिना परदे हो रहे विकास कार्य, खतरे में शहर के लोगों की जान…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आगरा। स्मार्ट सिटी के कार्यो की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा बैठक शनिवार को नगर निगम परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने हो रहे विकास कार्यो में देरी पर सवाल खड़ा किए। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना परदे डाले विकास कार्य किए जा रहे हैं। इससे धूल के कण सांस के द्वारा लोगों के शरीर में जा रहे हैं। जो जीवन के लिए खतरा बन सकते हैं। इस ओर तत्काल ध्यान दिया जाए।

सांसद प्रो. बघेल ने स्मार्ट सिटी के अधिकारी आनंद मैनन से कहा कि जीवनी मंडी रोड पर पानी की पाइप लाइन डाली जा रही है। इसमें से 30 मीटर हिस्सा बिल्कुल ऊपर आ रहा है। इससे हादसे का खतरा है। अब बदलाव किया जा रहा है। जो समय, पैसे दोनों की बर्बादी है। इसका पहले ध्यान क्यों नहीं दिया गया। उन्होंने चार महीने के अंदर कार्य पूरा करने की बात कही है। जिससे क्षेत्रीय लोगों को असुविधा न हो। सांसद ने शहर में लगे पोल में चार के टूटने पर गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि इन पर कैमरे लगे हुए हैं। अगर हादसा हुआ है तो उसकी रिकार्डिंग होगी। अगर कोई और कारण है तो वह भी पता चलेगा। गुणवत्ता की जांच दिल्ली की लैब से कराने का निर्णय हुआ है। शहर में प्रवेश के लिए रमाडा होटल के निकट द्वार बनाने पर चर्चा हुई। इसके लिए निर्धारित मद में से व्यवस्था के निर्देश दिए गए। सांसद ने कार्यो की समीक्षा के लिए हर चौथे शनिवार को बैठक कराने की बात कही, जिस पर सहमति बन गई है। इस दौरान जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह, नगरायुक्त निखिल टीकाराम आदि मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *