Friday, May 10, 2024
उत्तर-प्रदेशबलिया

खाद्य विभाग की कार्यवाही से बाजार में हड़कम्प…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

रिपोर्ट- आशु खरवार

बलिया। आगामी त्योहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी बलिया के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों का एक प्रवर्तन दल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलिया श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में रसड़ा.बलिया मार्ग पर छापेमारी कर फेरी द्वारा विक्रय किये जा रहे दूध के 03 संदिग्ध नमूने जाँच हेतु लिये गये तथा उक्त दूग्ध विक्रेताओं को विभाग में पंजीकृत कराने के आदेश दिया। तत्पश्चात टीम उपजिलाधिकारी तहसील रसड़ा के आदेश पर रसड़ा बाजार स्तिथ मिठाई एवं किराने के प्रतिष्ठानों पर छापे मारे। प्रवर्तन दल ने कोतवाली के निकट मिष्ठान विक्रय प्रतिष्ठानों से 01.01 छेना मिठाई वर्फी तथा 01 पनीर के नमूने जाँच हेतु संग्रहीत किये। प्रवर्तन दल उसके पश्चात रसड़ा किराना मण्डी पहुचा तथा वहा से 01 नमूना नमकीन का तथा 01 पैक्ड पेड़ा का नमूना जाँच हेतु लिया। विभाग की कार्यवाही से पूरी रसड़ा किराना मण्डी बंद हो गई तथा मिलावट खोरो में हड़कम्प मच गया । प्रवर्तन दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दिनेश कुमार रायए श्री अमीत कुमार सिंह व श्री संतोष कुमार सम्मिलित थे तथा उनके सहयोग के लिये चौकी इंचार्ज रसड़ा व अन्य सिपाहीगण साथ में उपस्थित थे। अभिहित अधिकारी बलिया श्री महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी त्यौहार पर विभाग सक्रियता के साथ मिलावट करने वालो के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। अभिहित अधिकारी ने आम जनता को सचेत किया कि वह पैक्ड खाद्य पदार्थों के एक्सपाईरी डेट बेस्ट बिफोर तिथि देख कर ही क्रय करे जिससे उस खाद्य पदार्थ के निर्माण अथवा उसके उपयोग की तिथि ज्ञात हो सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *