Tuesday, May 20, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली – फर्मासिस्ट ने चिकित्सक को मोबाइल पर दी गाली व जान से मारने का दिया धमकी, जब डाक्टर ने फर्मासिस्ट के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

शहाबगंज, चंदौली।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर निलेश मालवीय को अनुपस्थित फर्मासिस्ट अखिलेश पाण्डेय के खिलाफ कार्यवाही करना भारी पड़ गया। वही कार्यवाही से नाराज़ फर्मासिस्ट ने चिकित्सक को फोन पर गाली गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। वही धमकी से डर कर चिकित्सक डाक्टर निलेश मालवीय ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के साथ शहाबगंज थाने पर मुकदमा दर्ज कराया। वही पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।

 जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर निलेश मालवीय 16 मई की सुबह 10:09 बजे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटवामाफी पहुंचे। जहां नियुक्त फर्मासिस्ट अखिलेश पाण्डेय अनुपस्थित थे। लेकिन उपस्थिति पंजिका रजिस्टर पर उपस्थिति दर्ज थी। वही उपस्थिति रजिस्टर पर बिना सूचना व मानव सम्पदा पोर्टल पर अवकाश लिए रजिस्टर पर 13,14,15 मई का सी एल दर्ज था।जो नियम विरूद्ध था। वही इनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए विभागीय अधिकारियों को सूचित किया गया। 

कार्यवाही की जानकारी मिलते ही फर्मासिस्ट ने उसी दिन चिकित्सक के मोबाइल पर फोन कर गाली गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। धमकी से डर कर डाक्टर निलेश मालवीय ने प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। वही शहाबगंज थाना पर लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने 352 बीएन एस,351(4) बीएन एस के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच में जुट गई।

वही थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग बताया कि चिकित्सक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर अगली कार्यवाही की जायेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *