Thursday, April 24, 2025
बिहार

सिरफिरे ने पिता-पुत्री की हत्या कर खुद को मारी गोली, तीनों की मौके पर मौत

 आरा। पटना-डीडीयू रेलखंड स्थित आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर शाम एक सिरफिरे युवक ने एक पिता व पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतकों में आरा नवादा थाना के गोढ़ना रोड निवासी 55 वर्षीय अनिल कुमार और 18 वर्षीय पुत्री जिया कुमारी उर्फ आयूषी कुमारी तथा उदवंतनगर थाना के असनी गांव निवासी शत्रुध्न सिंह का 22 वर्षीय पुत्र अमन कुमार सिंह शामिल है।

मृतक पिता-पुत्री का भेंलाई रोड में भी मकान है। तीनों को सिर में गोली लगी है। घटनास्थल से एक पिस्टल, मैग्जीन, दो कारतूस व खोखा बरामद किया गया है।

हर एंगल से चल रही जांच

इधर, सदर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम- प्रसंग का प्रतीत हाे रहा है। वैसे हर एंगल पर जांच चल रही है। पिता पेशे से एलआइसी एजेंट हैं।

 

छात्रा दिल्ली में रहकर एमबीए की पढ़ाई करती थी। वारदात के बाद आरा सदर एएसपी परिचय कुमार समेत अन्य अफसरों ने जांच की।

इस दौरान एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। घटना देर शाम करीब आठ बजे की बताई जा रही है। यह घटना प्लेटफार्म नंबर दो-तीन के बीच फुट ओवरब्रिज रैंप पर हुई।

ट्रेन पर चढ़ाने आए थे पिता

  • जानकारी के अनुसार, छात्रा जिया उर्फ आयुषी दिल्ली जाने के लिए संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए आरा रेलवे स्टेशन पर आई थी। पिता ट्रेन पर चढ़ाने के लिए साथ में आए थे।

  • इस दौरान फुट ओवरब्रिज रैंप से प्लेटफार्म पर उतरकर ट्रेन पकड़ने के लिए जाते समय ही सिरफिरे युवक अमन ने पिता व पुत्री दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

  • अरे भाग हो बचाव, सीढ़ी पर गोली चलता…

    • स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो के पश्चिमी रैंप पर गोली चलने की आवाज से सुन लोग इधर-उधर भागने लगे। लगातार गोली चलने से ऐसा लगा कि स्टेशन पर गैंगवार हुआ है।

    • गोली की आवाज सुन स्टेशन पर चहलकदमी कर रहे रेल पुलिस के जवान वहां भाग कर पहुंचे। थोड़ी देर में वहां खून से तथ-पथ तीन शव पड़े मिले।

    • कुछ ही देर मामले का खुलासा हुआ और पता चला कि एक युवक ने पहले स्टेशन पर अपनी पुत्री को छोड़ने आए पिता अनिल और बेटी आयुषी की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को गोली मार ली।

    • शुरुआती जांच में पता चला कि शहर के उदवंतनगर के असनी के रहने वाले सिरफिरे युवक अमन ने इकतरफा प्यार में घटना को अंजाम दिया है।

    सात साल पूर्व भी रेलवे स्टेशन पर हुआ था दोहरा हत्याकांड

    मालूम हो कि चार मई वर्ष 2018 को आरा रेलवे परिसर में हथियारबंद अपराधियों द्वारा चाय पीने गए दो दोस्तों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।

    मृतकों में टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ला निवासी हफिज मियां के पुत्र हाकिम मियां एवं उसी थाना क्षेत्र के बिंद टोली मोहल्ला निवासी दिनेश प्रसाद का पुत्र पंकज बिंद उर्फ बोतल बिंद शामिल थे। बाद में कांड में संलिप्त अपराधी पकड़े गए थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *