चंदौली – मोबाइल छिनैती कांड का खुलासा, SP ने कड़े निर्देश पर चंदासी चौकी प्रभारी ने 24 घंटे के भीतर 2 नाबालिग लुटेरों को धरदबोचा……….छिनैती की गई मोबाइल को किया बरामद, अभी भी एक फरार……. दोनों को कार्रवाई कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक ने मामले की खुलाश करने की जिम्मेदारी चंदासी चौकी प्रभारी को सौंपा, निर्देश के 24 घंटे के भीतर धरदबोचा
शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार के हाथ से सरेराह कोल मंडी के पास बाइक सवार लुटेरों ने 14 फरवरी को छीना था मोबाइल
अभी भी एक फरार बताया जा रहा है
चंदौली। पुलिस कप्तान के कड़े निर्देश पर 24 घंटे के भीतर चंदासी चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र व कोतवाली की पुलिस ने आखिरकार मोबाइल छिनैती कांड का खुलासा कर ही दी। शनिवार को चेकिंग के दौरान दो नाबालिग लुटेरो को पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस ने इनके पास से छिनी गई मोबाइल वीवो कंपनी की बरामद की। अभी भी पुलिस तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैं। पुलिस ने पकड़े गए दोनों नाबालिग अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
छिनैती गए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान आदित्य लाग्हे ने चौंकी प्रभारी चंदासी सुरेश को जिम्मेदार सौंपी। एसपी के मिले निर्देश पर चौकी प्रभारी व कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर छिनैती किए 2 नाबालिग लुटेरों को धरदबोचा।
बता दें कि बीते 14 फरवरी को मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रशांत कुमार गुप्ता निवासी चकिया के हाथ से कोल मंडी के पास सरेराह मोबाइल लूट लिया गया था। जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने के फिराक में जुट गई थी। पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों को नाबालिक बताया गया है।
मोबाइल छिनैती कांड का खुलासा मुगलसराय पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर एक चोरी की वीवो कंपनी की मोबाइल बरामद करते हुए कर ही दी। इन दो नाबालिगों की गिरफ्तारी पुलिस ने कोल मंडी स्थित हनुमान जी मंदिर के पास से मुखबिर की सूचना पर की। इन बदमाशों पर मोबाइल छिनैती कांड में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक माह से पुलिस गिरफ्तारी के लिए तलाश रही थी।
जहां शनिवार को चौकी प्रभारी व मुगलसराय पुलिस को सफलता मिल ही गई। पुलिस ने आखिरकार मुखबिर की सूचना पर बदमाशों तक पहुंचने में सफल रही। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस कप्तान द्वारा चौकी प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपी थी। बदमाश एक माह से फरार चल रहे थे। पुलिस द्वारा दोनों बदमाशों को नाबालिक बताया जा रहा है। गिरफ्तार दोनों बदमाश जनपद चंदौली के निवासी हैं।
पत्रकार ने घटना की जानकारी व लिखित तहरीर मुगलसराय पुलिस को देते हुए बदमाशों को पकड़ने व कार्रवाई करने की मांग की थी। जहां पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाशी एक माह से कर रही थी। पुलिस कप्तान के कड़े निर्देश के बाद मुगलसराय पुलिस बदमाशों तक पहुंचने में सफल रही व वीवो कंपनी की मोबाइल बरामद की। गिरफ्तारी करने वाली टीम में मुगलसराय प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडेय, चौकी प्रभारी चंधाशी शामिल रहे।