Thursday, April 24, 2025
बिहार

पहले 16 साल की प्रेमिका को घर पर बुलाया, फिर रात में दोस्तों के साथ मिलकर सारी सीमा कर दी पार

बक्सर।

 मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय अनुसूचित जाति की किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के साथ ही मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता के बयान पर अनुसूचित जाति-जनजाति थाना में तीन नामजद समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी की गई है।

पीड़िता के अनुसार उसके प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसे अपने कमरे पर बुलाया था, जहां उसके दोस्तों और भाई ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी है।

 

पूरे मामले की जानकारी देते सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि पीड़िता के अनुसार सामूहिक दुष्कर्म की यह वारदात 19 फरवरी की रात आठ से नौ बजे के बीच की है।

तब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी में डेरा लेकर रह रहे उसके प्रेमी अखिलेश कुमार सिंह ने अगले दिन मंगला भवानी मंदिर में शादी करने के लिए सामान खरीदने के बहाने बुलाया था।

 

लड़की ने बोला- रात में क्यों बुलाए?

पीड़िता जब उसके कमरे पर पहुंची, तो वहां अखिलेश के बड़े भाई धर्मेद्र सिंह और कमलेश यादव पहले से मौजूद थे। पीड़िता ने तीनों से सवाल किया कि जब सुबह शादी करनी है, तब रात में क्यों बुलाए?

इस बात को लेकर अभी दोनों में बहस हो ही रही थी कि तभी पीड़िता का हाथ पकड़कर जबरदस्ती खिंचते हुए अखिलेश उसे दूसरे कमरे में ले जाकर मारपीट करने लगा।

 

इस दौरान वहां पहले से छिपे उसके चार अन्य दोस्त पहुंच गए और सभी ने मिलकर पीड़िता के साथ वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद सभी ने अधमरा जानकर उसे छत से नीचे फेंक दिया।

बाद में होश आने पर इलाज कराने के बाद पीड़िता ने अनु जाति थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए जाति सूचक शब्दों की गाली देने का भी आरोप लगाया है। घटना की प्राथमिकी करते हुए पीड़िता का कोर्ट में बयान दर्ज कराने के साथ ही मेडिकिल जांच भी करा ली गई है।

 

 प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने

एसडीपीओ ने बताया कि घटना के अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई है कि पीड़िता का आरोपित युवक के साथ दो-तीन साल से प्रेम संबंध चला आ रहा था। पीड़िता आरोपित युवक के साथ शादी करना चाहती थी पर युवक और उसके परिवार के लोग राजी नहीं थे।

 

इस बीच युवक का विवाह अन्यत्र ठीक होने के बाद घटना के दिन ही दोनों पक्ष के बीच समझौता के लिए पंचायत भी की गई थी, पर बात नहीं बनी। पंचायत से हटने के बाद उसी रात पीड़िता आरोपित युवक के कमरे पर गई है, जहां उसके साथ कुकृत्य किए जाने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *