होली के दिन 9 लोगों की हुई मौत, 2 को की डूबने से गई जान; मातम में बदली खुशियां……
लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क।
देशभर में शुक्रवार को होली का त्योहार मनाया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हादसे हुए। जिसके चलते कई परिवारों में होली का जश्न मातम में बदल गया। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई और दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई।
मुजफ्फरनगर में एक कार के पेड़ से टकराने के बाद उसमें आग लग गई, जिससे दो लोगों की जलकर मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सर्किल ऑफिसर देवव्रत बाजपेयी ने मृतकों की पहचान 35 वर्षीय मेनपाल और 30 वर्षीय राजू के रूप में की। घायल यात्री को अस्पताल ले जाया गया।
भदोही में दो चचेरे भाइयों की मौत
भदोही में होली मनाने के बाद ससुराल से घर लौट रहे दो चचेरे भाइयों की बाइक पेड़ से टकराने से मौत हो गई। ओमप्रकाश (32) और उनके चचेरे भाई महेंद्र (26) इटहरा गांव से गोपालपुर गांव लौट रहे थे, तभी मणिपुर गांव के पास यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि पीड़ित कथित तौर पर नशे में थे और उन्होंने अपनी तेज रफ्तार बाइक पर नियंत्रण खो दिया।
सोनभद्र में ट्रक की टक्कर से दो की मौत
सोनभद्र के सुकृत पुलिस चौकी के पास होली मिलन समारोह में जा रहे दो चचेरे भाइयों की ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें दोनों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोहरा निवासी संदीप चौहान (20) और विक्की चौहान (21) की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरे सवार को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि ट्रक जब्त कर लिया गया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बाराबंकी में डूबने से दो किशोरों की मौत
बाराबंकी में टिकैत नगर इलाके में होली मनाने के बाद तैरने के लिए उतरे दो किशोर घाघरा नदी में डूब गए। सर्किल ऑफिसर रत्नेश पांडे ने बताया कि 15 वर्षीय रवि वर्मा और 16 वर्षीय ऋषभ दोपहर करीब 2 बजे मऊ घाट के पास डूब गए। एक गोताखोर ने उन्हें बाहर निकाला और अन्य लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
महाराजगंज में बिजली के खंभे से टकराई बाइक, दो दोस्तों की मौत
महाराजगंज में दो दोस्तों, विवेक और टिंकू जायसवाल (दोनों 21 वर्ष) की उस मौत हो गई। उनकी बाइक पिपरदेवरा-महाराजगंज मार्ग पर एक बिजली के खंभे से टकरा गई।
सुल्तानपुर में दो बाइक आपस में टकराई
सुल्तानपुर में हलियापुर जाने वाली सड़क पर दो बाइकों के बीच टक्कर हो गई। थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि हादसा दोपहर करीब एक बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि चार लोग कथित तौर पर नशे में धुत और गुलाल लगाए मोटरसाइकिल पर सवार थे। चंडीगढ़ से अपने गांव आए 43 वर्षीय सुरेश कुमार रैदास गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Related posts:
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ के चार प्रमुख पदों पर मतदान खत्म, 31.02 फीसद हुआ मतदान......
प्रेमी युगल को पकड़कर 65 हजार वसूलने वाले इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसवाले निलंबित, 5 लाइन हाजिर, दर्ज ...
चंदौली: बैग लेकर भाग रही थी महिलाएं....... लोगों ने दबोचा, पहुंची पुलिस,, इतने हजार था......वृद्ध लग...