Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौलीनई दिल्लीलोकसभा चुनाव 2024सोनभद्र

जब सोनभद्र सांसद ने दिल्ली से दिया पहली प्रतिक्रिया…….बताया निराशाजनक, खोखला है इन लोगों के लिए…..एक बेरोजगार युवा 12 लाख रुपये कमाएगा कहां से?

सरकार लाख हवा हवाई बजट पास कर ले मगर  व्यापारी, किसान, पिछड़े व अनुसूचित के लिए खोखला बजट- सांसद छोटे लाल 

चकिया, चंदौली ‌।

शनिवार को लोकसभा में भारत सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार का बजट पेश किया। पेश हुए बजट पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए सोनभद्र के सांसद छोटे लाल खरवार ने कहा कि पूर्व में सभी गरीब के लिए उत्थान कैसे होगा उसपर सरकार को सुझाव दिया था मगर कोई ध्यान इस बजट मे नहीं दिया गया। जो बजट पेश किया गया वह गरीबों के लिए खोखला है।

केंद्रीय बजट 2025 को आम जनता के लिए निराशाजनक बताया है। 

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए इस बजट में किसान, व्यापारी, नौजवान, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं किया गया है।

सांसद ने सरकार की 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट की घोषणा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि एक बेरोजगार युवा 12 लाख रुपये कमाएगा कहां से? उन्होंने कहा कि यह छूट केवल पैसे वालों के लिए फायदेमंद है, जबकि गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं की मूल समस्याओं का समाधान इसमें नहीं है।

सांसद ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए और कहा कि एससी/एसटी और युवाओं के लिए उच्च शिक्षा मुफ्त होनी चाहिए, सब्सिडी पर शिक्षा लोन और चिकित्सा सुविधाएं मिलनी चाहिए। किसानों और व्यापारियों को रियायती दरों पर लोन की सुविधा दी जानी चाहिए, ताकि उन्हें अपनी बेटियों की शादी के लिए जमीन न बेचनी पड़े।

उन्होंने आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मध्याह्न भोजन रसोइया और शिक्षामित्रों के वेतन/मानदेय में वृद्धि की मांग भी की। खरवार ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार दलित समाज का केवल वोट लेने के लिए मायाजाल रच रही है, जबकि वास्तविक मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। बजट गरीब, मध्यवर्गीयों के लिए होना चाहिए ‌।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *