Thursday, April 24, 2025
इलाहाबादउत्तर-प्रदेश

महाकुंभ हादसे में 30 लोगों की हुई मौत, 17 घंटे बाद प्रशासन ने किया पुष्टि…..90 लोग हुए घायल, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा सीएम योगी ने किया घोषित

इलाहाबाद, लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज में महाकुंभ में हुए हादसे में प्रशासन ने 30 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की है। मंगलवार रात मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ में भगदड़ मच गई थी। हादस संगम तट के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गया। देर शाम तक महाकुंभ नगर के डीआईजी वैभव कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि भगदड़ में 90 लोग घायल हुए हैं।

150 महाकुंभ विशेष ट्रेनों का संचालन

शाम के 7:00 तक 150 महाकुंभ विशेष ट्रेनों का संचालन हो चुका है। अभी भी लगातार प्लेटफार्म पर ट्रेन लगाई जा रही है । लेकिन भीड़ थोड़ी भी कम नहीं हो रही है । भीड़ के आने का क्रम जारी है। रात 12:00 बजे तक 200 के आसपास ट्रेनों का संचालन हो जाएगा।

मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की मदद का एलान

मुख्यमंत्री योगी के आदेश के अनुसार, कुम्भ हादसे की ज्यूडिशियल इंक्वायरी होगी, जिसके लिए पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार की अध्यक्षता में जांच समिति गठित कर दी है। कमेटी में वीके गुप्ता, रिटायर्ड आईएएस बीके सिंह शामिल किए गए हैं। हादसे की तह तक जाने के लिए पुलिस भी जांच करेगी। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की मदद का एलान किया है।

सीएम ने दिए हादसे की न्यायिक जांच के आदेश

महाकुंभ भगदड़ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 3 सदस्यीय आयोग घटना की जांच करेगा। उन्होंने घटना पर दुख भी जताया है।

भगदड़ में 30 लोगों की मौत: डीआईजी

 महाकुंभ हादसे को लेकर डीआईजी वैभव कृष्ण ने प्रेसवार्ता कर बताया कि भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। वहीं, 90 से अधिक घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि 30 मृतकों में से 25 की पहचान की जा चुकी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *