जब चकिया के सभी पत्रकार आक्रोशित होकर SDM को सौंपा ज्ञापन, राष्ट्रपति के नाम से सम्बोधित पत्र, पत्रकार की हत्या को लेकर, दोषियों को कड़ी सजा की मांग और
मुकेश चंद्राकर पत्रकार हत्याकांड के दोषियों के सजा हेतु राष्ट्रपति के नाम से सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
आरोपियों को कड़ी सजा और पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग, के नाम सौंपा ज्ञापन
चकिया, चंदौली
चकिया नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों ने मंगलवार की दोपहर बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को लेकर नगर भ्रमण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रपति के नाम से संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी चकिया को दिया पत्रक में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई । पत्रकारों ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हुई घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और मृतक परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कानून बनाने की भी मांग की गई यह उल्लेख किया गया कि पत्रकारों को लेखन के दौरान उत्पीड़न और राजनीतिक दबाव का सामना करना पड़ता है ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाना अति आवश्यक है। उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने पत्रकारों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पत्रकारों की भावनाओं को शीघ्र ही महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी को ज्ञापन के दे दिया जायेगा।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार शीतला प्रसाद राय, कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा, लोकेश पांडेय, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, वैभव मिश्रा, शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार चंदौली प्रशांत कुमार , मोहन पांडेय, धर्मेंद्र जायसवाल, श्रीनाथ पांडेय, दीपू पांडेय, अंबुज , मुरली श्याम, मिथिलेश सिंह सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।