नहर में मछली मार रहे थे बच्चे, अचानक मिल गया झोला; खोलकर देखा तो गांव वाले रह गए सन्न…….
कानपुर, लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
जिले में बिठूर थाना क्षेत्र के कुरसौली गांव के सामने महादेव मंदिर के सामने नहर में मछली शिकार कर रहे बच्चों को पान मसाला के झोले में एक नाल कटी सिंगल बैरल बंदूक मिली और झोले में ही 12 बोर के 10 जिंदा कारतूस और 2 पीतल के जिंदा कारतूस मिले।
सूचना मिलते ही ग्रामीणों और राहगीरो की भीड़ इकठ्ठा हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर मंधना बिठूर थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और बैग को कब्जे में लिया। बैग के अंदर कल्याणपुर स्थित ज्वैलर्स की दो दुकानों के खाली ज्वेलरी पर्स भी मिले।