Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशकानपुर

नहर में मछली मार रहे थे बच्चे, अचानक मिल गया झोला; खोलकर देखा तो गांव वाले रह गए सन्न…….

कानपुर, लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क 

 जिले में बिठूर थाना क्षेत्र के कुरसौली गांव के सामने महादेव मंदिर के सामने नहर में मछली शिकार कर रहे बच्चों को पान मसाला के झोले में एक नाल कटी सिंगल बैरल बंदूक मिली और झोले में ही 12 बोर के 10 जिंदा कारतूस और 2 पीतल के जिंदा कारतूस मिले।

सूचना मिलते ही ग्रामीणों और राहगीरो की भीड़ इकठ्ठा हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर मंधना बिठूर थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और बैग को कब्जे में लिया। बैग के अंदर कल्याणपुर स्थित ज्वैलर्स की दो दुकानों के खाली ज्वेलरी पर्स भी मिले। 

 

ग्रामीणों ने आशंका जताई कि चोरों ने किसी के घर में चोरी करने के बाद माल बैग के रखा होगा और कीमती चीजों को निकालने के बाद बैग नहर में फेंक दिया होगा।

नहर में पानी कम होने से दिखा झोला

पनकी नहर में पानी कम होने से ग्रामीण बच्चे मछलियों का शिकार करते हैं। शिकार करते समय झोला दिखने के बाद झोला खोला तो होश उड़ गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज मंधना अरुण कुमार सिंह ने कब्जे लेकर जांच शुरू की। हालाकि पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट बुलाए बिना सामान को कब्जे में लेकर चले गए।

फौजी के बुजुर्ग पिता की हत्याकर शव सूखे कुएं में फेंका

वहीं कानपुर जिले के बिधनू क्षेत्र में एक हत्या का मामला सामने आया है। कठुई व टेहड़ापुरवा गांव के बीच मंगलवार सुबह एक सूखे कुएं में फौजी के बुजुर्ग पिता का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। बुजुर्ग सोमवार देर शाम खेत के बटाईदार को उसके घर छोड़ने गए हुए थे। पूरी रात घर न लौटने पर स्वजन तलाश करते हुए कुएं के पास पहुंचे। कुएं में झंककार देखा तो पिता का शव पड़ा था। पुलिस ने फारेंसिक टीम संग शव कुएं से बाहर निकालकर पड़ताल शुरू की। बुजुर्ग का छोटा बेटा सीमा सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल है।

कठुई गांव निवासी ओमजी कुशवाहा सीमा सुरक्षा बल में हेडकांस्टेबल पद पर वाराणसी में तैनात है। उनके बुजुर्ग पिता 65 वर्षीय सरोज कुशवाहा गांव में बड़े बेटे पवन के साथ रहकर किसानी करते थे। पवन के मुताबिक सोमवार शाम को पिता पड़ोसी गांव टेहड़ापुरवा निवासी बटाईदार पृथ्वीपाल के साथ खेत से घर लौटे थे। देर शाम करीब साढ़े सात बजे वह बटाईदार को घर छोड़ने के लिए टेहड़ापुरवा गांव गए हुए थे।

देर रात तक वापस न लौटने पर उन्होंने बटाईदार को फोन किया तो पता चला कि वह उसे घर छोड़कर तुरंत वापस हो गए थे। पूरी रात घर आने वह स्वजन संग उन्हें तलाशने निकले। टेहड़ापुरवा गांव के बाहर सड़क किनारे सुरेंद्र कुमार के पास स्थित पीपल के पेड़ नीचे करीब पांच फीट गहरे सूखे कुएं में झांककर देखा तो पिता का खून से लथपथ शव पड़ा मिला।

वहीं पीपल के नीचे खंडित मूर्तियों के साथ रखे एक सिलबट्टा खून से सना मिला। जिसपर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार फारेंसिक टीम संग मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाते हुए शव कुएं से बाहर निकाला। सिर को सिलबट्टे से कूचकर हत्या करने के बाद शव कुएं में फेंके जाने की आशंका जताई गई।

घटना की जानकारी पर एडीसीपी महेश कुमार व आईपीएस अरुण कुमार यश भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। स्वजनों ने फिरहाल किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया। वहीं ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले गांव के परिवार खेत को लेकर मारपीट होने की बात बताई है। पति का शव देख पत्नी मंजुलता बदहवास हो गई। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर जांच कर घटना पर्दाफाश किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *