नैक में बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी की सहभागिता जरूरी : कुलपति……..तीन दिन तक, कुलपति ने किया आह्वान विद्यापीठ के इस महायज्ञ में सभी अपना योगदान सुनिश्चित करें
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मूल्यांकन हेतु नैक टीम का आगमन आगामी 07, 08 एवं 09 अक्टूबर को होना सुनिश्चित है। नैक टीम के आगमन के दृष्टिगत कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्षगण, निदेशकगण, विभागाध्यक्षगण, प्राध्यापकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं से आह्वान करते कहा कि काशी विद्यापीठ के इस महायज्ञ में सभी अपना योगदान सुनिश्चित करें, जिससे विश्वविद्यालय अपने स्वर्णिम इतिहास को पुनः प्राप्त कर सके।
उन्होंने कहा कि काशी विद्यापीठ की अच्छी नैक ग्रेडिंग के लिए छात्रों को विशेषकर अपना सकारात्मक योगदान देना होगा, जिससे एक बेहतर भविष्य का आधार तैयार हो सके।
कुलपति प्रो. त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास को देखते हुए काशी विद्यापीठ को भी अपना बेहतर प्रदर्शन करने का मौका है। उन्होंने कहा कि काशी विद्यापीठ के चहुमुखी विकास के साथ ही प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने के लिए नैक में अच्छी ग्रेडिंग लेनी ही होगी, क्योंकि आने वाले स्वर्णिम भारत में छात्रों/युवाओं की महती भूमिका होगी। साथ ही इस महायज्ञ को सफल करने के लिए विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल भी लगातार इस दिशा में अपना मार्गदर्शन कर रही हैं। इसे देखते हुए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।