Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

यूपी में भाजपा को ललकारेंगे मुख्‍यमंत्री, देखें क्‍या बन रहे समीकरण……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 में उत्तर प्रदेश की फूलपुर, मीरजापुर, अंबेडकरनगर या फतेहपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे! यह सिर्फ संभावना नहीं, बल्कि जनता दल यूनाइटेड के रणनीतिकारों का प्रस्ताव है। जिस पर अंतिम मुहर लगना बाकी है। क्या इसलिए कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर जाता है। और नीतीश कुमार भी अब देश के नेता बनना चाहते हैं न वजह यह होती तो जदयू नेता भाजपा के खिलाफ अटल के लखनऊ या मोदी की काशी से भी ताल ठोंक सकते थे। सिर्फ चार ही सीटों के प्रस्ताव के पीछे रणनीति यह है कि सपा को साथ लेकर कुर्मी, यादव और मुस्लिम वोटबैंक के गठजोड़ से संभावित सुरक्षित मांद से वह सत्तासीन भाजपा को ललकारना चाहते हैं।

लोकसभा चुनाव में भाजपा की हैट्रिक रोकने के लिए देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास में नीतीश कुमार जुटे हुए हैं। वह खुद को प्रधानमंत्री पद का दावेदार भले न कह रहे हों लेकिन जदयू नेताओं के मुंह से गाहे.बगाहे यह सुनने को मिल ही जाता है। पिछले दिनों विपक्षी लामबंदी के मिशन पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और मुखिया अखिलेश यादव से भेंट की। तब से ही यह माना जाने लगा कि सारा विपक्ष एकजुट हो न हो। लेकिन 2024 में यूपी में कम से कम सपा और जदयू मिलकर चुनाव लड़ेंगे और यहां इस खेमे के झंडाबरदार अखिलेश यादव होंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *