जलप्रपात में फंसे 11 सैलानी, 16 घंटे बाद किया गया रेस्क्यू…..DM व एसपी, DFO मौके पर पहुंचे
मोहनिया। बिहार के कैमूर इलाके में स्थित करकटगढ़ जलप्रपात मेंं पिकनिक मनाने पहुंचे 11 युवक पानी बढ़ने के कारण फंस गए। युवक यूपी की ओर भागकर गए और पेड़ पर चढ़ गए। पुलिस के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने करीब 16 घंटे बाद सोमवार को सुबह उन्हें सुरक्षित निकाला।
रोहतास जिले के कोचस गांव निवासी सरोज कुमार, अजीत कुमार, मोहम्मद फिरोज, अरमान अली, निर्भय पांडेय, पिंटू चौहान, रोहित कुमार, लाल बाबू सिंह, अरविंद कुमार, वसीम शाही एवं सरोज कुमार पिकनिक मनाने करकटगढ़ जलप्रपात गए थे। रविवार को देर शाम पानी की धारा तेज हो गई, जिसमें सभी युवक फंस गए। इसकी सूचना मिलने पर कैमूर जिला प्रशासन ने चैनपुर पुलिस और एसडीआरएफ टीम को भेजा। तेज बारिश होने और यूपी से छोड़े गए पानी के कारण ऊंची लहरें उठ रही थीं। ऐसे में रेस्क्यू करने में मुश्किलें आ रही थीं। रात एक बजे एनडीआरएफ की टीम पहुंची, लेकिन पानी की धारा इतनी तेज थी कि युवकों को निकालना संभव नहीं हो रहा था। कैमूर डीएम सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा, डीएफओ चंचल प्रकाशम भी पहुंच गए। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम रात भर बचाव कार्य में जुटी रही। सोमवार को सुबह युवकों को निकालने में सफलता मिली। इस तरह करीब 16 घंटे युवक फंसे रहे।
करकटगढ़ जलप्रपात अचानक पानी बढ़ने से 11 सैलानी फंस गए थे। पानी का बहाव तेज होने के कारण रात में बचाव कार्य संभव नहीं हो सका। सुबह एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया। – विजय कुमार, एसडीएम, भभुआ