चंदौली। सोमवार की रात 10 बजे हो रही तेज वर्षा व बांधों अधिक पानी होने पर डिस्चार्ज करने पानी का बवाह तेज होने के कारण जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे ने प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर वाराणसी दिलीप श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि राजदरी व देवदरी को ताजा स्थिति देखते हुए बंद कर दें। आदेश पर डीएफओ ने कल यानि बुधवार से अग्रिम आदेश तक राजदरी देवदरी को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया।
डीएफओ ने बताया कि इस समय जल का प्रवाह काफी तेज हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर यह निर्णय लिया गया हैं। स्थिति का आंकलन करके पुनः पर्यटकों के लिए राजदरी व देवदरी को खोल दिया जायेगा।
वहीं लतीफशाह बांध से 4 फीट पानी गिरने की वजह से बांध की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुलिस बैरियर लगा दो दे रही हैं। आज शाम को डीएम एसपी, एसडीएम व सीओ ने निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया । अधिकारी हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।