Wednesday, May 1, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया पहुंचे योगी सरकार के मंत्री……. जनपद के प्रभारी मंत्री व विधायक, सीडीओ ने लाभार्थियों को वितरित किए……. विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुए शामिल

चकिया, चंदौली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम अंतर्गत मंगलवार को जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मध्य ड्रोन तकनीकी से कृषक के खेत पर रसायन छिड़काव किया जाने का प्रदर्शन भी किया गया। विकास खंड चकिया के ग्राम पंचायत दिरेहु में मा. राज्य मंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री जनपद चंदौली संजीव कुमार गोंड जी की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी का वितरण किया गया। इसके अलावा पीएम किसान, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौपी गई। 

 मंत्री जी संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रमुख जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं की पात्र व्यक्तियों को संतृप्ति सुनिश्चित करने में मदद करेगी। कहां कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं से गांव के लोगों को भी शहरी सुविधाएं मिल रही है। किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में भेजी जा रही है। 

 

 विधायक चकिया कैलाश आचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन इस उद्देश्य से कराया जा रहा है कि पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत मिल सके। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में देश व प्रदेश में चौमुखी विकास तेजी से हो रहा है। ।

 

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी विकास सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, एडीओ कोआपरेटिव शरद सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी राम टहल, एडीओ पंचायत एन डी तिवारी, एडीओ आईएसबी रामदरश, प्रधान इम्तियाज, विधायक प्रतिनिधि व ग्राम प्रधान डाक्टर केशव मूर्ति, सत्य प्रकाश गुप्ता, सेक्रेटरी संजीव सिंह, प्रमोद, देवेंद्र, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे‌।

 

सहित जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन की मौजूदगी रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *