Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया पहुंचे दर्जा प्राप्त मंत्री, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व ब्लाक का किया निरीक्षण……. नगर पंचायत द्वारा संचालित पुश आश्रय केंद्र में जाकर किया पहनाया माला

पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण

बिना भेदभाव के सभी पात्रों तक पहुंचे योजनाओं का लाभ

चकिया व शहाबगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व ब्लाक का निरीक्षण 

 चकिया/ शहाबगंज। चंदौली । 

पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अरविंद सिंह पटेल ने शनिवार को ब्लाक मुख्यालय पर पहुंच कर शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग व विकास विभाग में चलाई जा रही योजनाओं के बाबत जानकारी प्राप्त किया। इन्होंने सभी योजनाओं को बिना भेदभाव के सभी पात्र लोगों तक पहुंचाने को कहां। वही प्राथमिक स्वास्थ्य शहाबगंज केन्द्र परिसर में अमरुद के पेड़ का रोपण किया। वहीं सदस्य ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया व ब्लाक परिसर व गोशाला का भी निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। जहां चकिया बीडीओ विकास सिंह व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर विकास सिंहा स्वागत किया।

मंत्री अरविंद सिंह ने सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहाबगंज पर पहुंचे जहां अस्पताल कर्मियों व मरीजों से मिलकर इलाज के बाबत जानकारी लिया।लैब में जाकर एलटी अमरनाथ जांच के बारे में पूछताछ किया। इसके बाद प्रसव कक्ष में जाकर गर्भवती महिलाओं के बाबत जानकारी लिया। वही इनको मिलने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया। इशापुर कला की बनवासी महिला रीता देवी से प्रसव के बारे में पूछताछ किया।

वही प्रसव के दौरान आने वाली समस्या के बाबत पूछताछ किया।चार बच्चे होने की जानकारी होने पर नसबंदी कराने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद अर्ध्य निर्मित बंद पड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन किया। जहां पुनः निर्माण कार्य चालू कराने के लिए शासन में बात रखने की बात कही।

तत्पश्चात विकास खण्ड कार्यालय में पहुंच कर आवास, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, पेंशन, समितियों द्वारा धान खरीद व कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी लिया। इसके बाद सभी कर्मचारियों को कहां कि बिना भेदभाव के सभी योजनाओं का क्रियान्वयन ईमानदारी पूर्वक किया जाय। जिसके बाद दर्जा प्राप्त मंत्री ने चकिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व ब्लाक के साथ साथ नगर पंचायत द्वारा संचालित पशु आश्रय केंद्र का भी निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली।

इस अवसर ब्लाक प्रमुख गीता देवी,बीडीओ दिनेश सिंह, बीडीओ विकास सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चकिया डाक्टर विकास सिंहा, एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह, एडीओ पंचायत चकिया एन डी तिवारी, डाक्टर निलेश मालवीय,डा.संदीप गौतम ,डा.रजनीश सिंह,एडीओ सुनिल कुमार पाल,अजय सिंह, पियुष कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार बिन्द, ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद भारती, सौरभ , संजीव मौर्य, देवेंद्र भारती, नगर पंचायत ईओ संतोष चौधरी, चन्द्रबली सिंह,भाजपा मण्डल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह , व्यापारी नेता महमूद आलम,शारदा मौर्य सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *