Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः विद्युत कटौती पर चंदौली पहुंचे डिप्टी सीएम ने दिया बयान, कही ये बातें…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपने दो दिवसीय दौरे पर चंदौली पहुंचे। जहां पार्टी कार्याकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं मुख्यालय स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर कार्याकर्ताओं से रुबरु होते हुए वार्ता किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। जनपद में हो रही विद्युत कटौती को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सक भगवान मानकर मरीजों की सेवा करें। प्रदेश में बिजली की किल्लत पर कहा कि सरकार इस समस्या को दूर करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। जल्द ही इसमें सुधार नजर आएगा।

डिप्टी सीएम ने कहा बीजेपी की सरकार प्रत्येक जनपद में जनता के द्वार पर जा रही है। इसी क्रम में आज चंदौली आया हूं। इस दौरान जिले में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। निर्माण कार्यों को भी देखा जाएगा। बीजेपी का मामना है कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा तब तक प्रदेश और देश का विकास नहीं होगा। गरीब और आम जनमानस के जीवन में परिवर्तन लाने की दिशा में प्रदेश और केंद्र सरकार काम कर रही है। आम जनता को महसूस हो कि उनकी अपनी सरकार है। इसलिए हम जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को सुनने और दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। निर्देश दिए गए हैं कि अस्पतालों में सफाई का ध्यान रखा जाए, पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो, एंबुलेंस सही समय पर चलें, चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ समय पर ड्यूटी पर आएं, मरीजों के साथ चिकित्सक अच्छा व्यवहार करें। इसपर विशेष जोर दिया जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *