चंदौली: सपा मुखिया अखिलेश यादव की सभा में मंच पर मौजूद थे चकिया भाजपा के पूर्व विधायक…… चुनाव के बीच बड़ा झटका लगा BJP को…….. मंच पर नहीं दिखे चंदौली के पूर्व सांसद व सपा नेता
चंदौली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क। आज चंदौली महेंद्र टेक्निकल कॉलेज के मैदान में सपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने सपा मुखिया अखिलेश यादव पहुंचे। सभा के बीच बड़ी बात यह रही कि सपा मुखिया के मंच पर चकिया भाजपा के पूर्व विधायक शारदा प्रसाद मौजूद रहे। चर्चा यह रहा कि गाजीपुर से सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ भाजपा नेता व चकिया के पूर्व विधायक हेलीकॉप्टर से साथ आये। चुनाव के बीच बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा। वहीं मंच पर सपा के वरिष्ठ नेता व चंदौली के पूर्व सांसद रामकिशन यादव भी नजर नहीं आए। पूरे चुनाव अब तक गायब दिख रहे हैं चंदौली के पूर्व सांसद। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभा प्रत्याशी को मेरी जरूरत नहीं है।