Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

भट्ठे की चिमनी में जिंदा जले मासूम, झांकने के दौरान गिर गए थे दोनों, मचा कोहराम…..

औरैया जिले में कुदरकोट थाना क्षेत्र के गांव पटियात निवासी मजदूर के दो बेटों की राजस्थान के गंगानगर स्थित एक भट्टे में जलकर मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों को जानकारी मिली तो घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।

पटियात निवासी हरवेंद्र कमल पुत्र प्रभु दयाल राजस्थान के गंगानगर शहर में एक ईंट भट्टे पर परिवार सहित रहकर काम करता है। सोमवार दोपहर वह पत्नी बबली के साथ ईंट बनाने का काम कर रहा था। तभी उसके दो मासूम बच्चे खेलते हुए भट्टे के नजदीक चिमनी के पास जा पहुंचे।

वहां पर खोले गए होल में झांकने लगे इसी दौरान हरवेंद्र कमल की मासूम पुत्री लाली 4 वर्ष उसमें जा गिरी। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उसका पुत्र कन्हैया 2 वर्ष भी बहन को देखने के लिए झुका और उसमें गिर गया।
भट्टे में धधक रही आग की चपेट में आकर दोनों मासूम जिंदा जल गए।

फरवरी माह में ही आया था घर

सोमवार देर रात सूचना मिलते ही गांव में रह रहे परिजन बिलख पड़े। हरवेंद्र की मां ने बताया कि बेटा बहू व बच्चों के साथ फरवरी माह में घर आया था। हरवेंद्र कि शादी इटावा जनपद के चौपला थाना के अंतर्गत गांव वनकटी निवासी बबली देवी से हुई थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *