Wednesday, June 26, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

लाइट बंद करने के विवाद में पति ने पत्नी पर फरसे से किया वार, हाथ कटकर अलग गिरा….

 सीतापुर । सीतापुर जिले के अटरिया थाना क्षेत्र में  बीती मंगलवार रात एक गांव निवासी दंपती में मामूली बात पर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर सनकी पति ने पत्नी पर फरसा से वार कर दिया। इसमें महिला का एक हाथ कट गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, महिला का पीजीआई में इलाज जारी है।

थाना क्षेत्र के धारानगर गांव के मजरा नीलगांव निवासी गीतादेवी (35) का मंगलवार रात अपने पति अनिल कुमार से लाइट बन्द करने की बात को लेकर झगड़ा हो गया। क्रोधित होकर अनिल कुमार ने अपनी पत्नी पर फरसा से तीन बार वार किया जिससे पत्नी का हाथ कलाई पर से कटकर अलग हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस व परिजन महिला को सीए सी सिधौली ले गये जहां चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया। वहां से उसे पीजीआई भेजा गया। जहां महिला का इलाज जारी है। घायल महिला की सास रामलली ने अपने पुत्र के खिलाफ थाने में तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। एसओ रोहित दुबे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *