चकिया: अचानक नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने ट्यूबवेलों का किया औचक निरीक्षण, दूसरे दिन भी गायब मिला कर्मचारी, निलंबन की होगी कार्रवाई……. गंदगी देख भड़के ईओ
वार्ड नंबर 9 स्थित ट्यूबवेल पर गंदगी देखभाल भड़के ईओ
चकिया , चंदौली।
नगर साफ सफाई व व पेयजल सप्लाई को लेकर नगर पंचायत प्रशासन गंभीर है। समय-समय पर चकिया अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चौधरी द्वारा औचक निरीक्षण किया जाता रहा हैं। इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी ने सोमवार की सुबह नगर में स्थित ट्यूबवेलों का औचक निरीक्षक किया। जहां दूसरे दिन भी वार्ड नंबर एक स्थित ट्यूबवेल पर कर्मचारी गायब मिला। जिसपर ईओ ने कार्य में लापरवाही बरतने ल बिना सूचना के गायब रहने कर्मचारी साकिब के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने की बात कही। वहीं वार्ड नंबर 9 स्टेट ट्यूबवेल पर प्राप्त गंदगी देख भड़क उठे। कर्मचारी को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल साफ करने का निर्देश दिया।
सोमवार को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी में सर्वप्रथम वार्ड नंबर एक स्थित ट्यूबवेल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षक के दौरान ईओ ने पाया कि लगातार दूसरे दिन कर्मचारी साकिब बिना सूचना के गायब है। जिस पर तत्काल नगर पंचायत के लिपिक को निर्देश दिया कि निलंबन की कार्रवाई के लिए पत्र तैयार करें। कहां ले लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसके बाद ईओ ने वार्ड नंबर 9 स्थित ट्यूबवेल नम्बर 1 का निरीक्षण किया। जहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को निर्देश दिया कि साफ सफाई ठीक हैं। इसी प्रकार हमेशा रहना चाहिए।
वहीं ईओ ने वार्ड नंबर 9 के नई बस्ती स्थित ट्यूबवेल नम्बर 3 का निरीक्षण किया। जहां ट्यूबवेल परिसर के बाहर और अंदर व्याप्त गंदगी रहने पर भड़क उठे। कर्मचारी को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि तत्काल सफाई करें। मैं फिर आऊंगा कल अगर गंदगी मिला को कार्रवाई किया जायेगा। नगर पंचायत के कर्मचारी गुलाब मौर्य को निर्देश दिया कि तैनात कर्मचारी को पूरा परिसर न दिया जायेगा। पम्प के बगल का कमरा देकर और बंद करा दें
।
Related posts:
ये कैसा प्यार, प्रेमिका से हुई कहासुनी तो प्रेमी ने अश्लील वीडियो कर दी वायरल, मुकदमा दर्ज.....
दिल दहलाने वाला वारदात, बदमाशों ने शिक्षक, उसकी पत्नी व 2 बच्चों को मारी गोली........घटनास्थल पर आईज...
शादी के बाद सामने आई पति की सच्चाई, दूसरी शादी कर जान से मारने की दी धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच......