प्रेमी युगल के शक में मामा.भांजी को पकड़ा, यहां से आए थे दोनों, जीआरपी को सौंपा……..
अलीगढ़ । अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक युवती व उसके मामा को संदिग्ध गतिविधि में लिप्त देख लोगों ने प्रेमी युगल होने के शक में पकड़ लिया। उन्हें जीआरपी को सौंप दिया। जहां पूछताछ में दोनों ने सच्चाई बताई। पुलिस ने फोन पर इसकी पुष्टि की। इसके बाद दोनों के परिजनों को बुला कर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।
घटनाक्रम के अनुसार 11 मई को रेलवे स्टेशन पर एक युवक व एक युवती घूम रहे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने दोनों की संदिग्ध गतिविधियां देख पकड़ लिया। दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गई तो उन्होंने अलग- अलग बातें बताई। इस पर लोगों का शक और भी गहरा गया। उन्होंने दोनों को पकड़कर जीआरपी को सौंप दिया।
एसएसआई अनिल कुमार पांचाल ने बताया कि दोनों से पूछताछ हुई तो उन्होंने खुद मामा-भांजी बताया। वे गुरुग्राम से अलीगढ़ में एक रिश्तेदारी में घूमने आए थे। ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर घूम रहे थे। इस बारे में दोनों के परिजनों से फोन पर बातचीत की गई तो इसकी पुष्टि हुई। जिस पर उनके परिजनों को अलीगढ़ बुलाया गया। देर शाम दोनों को परिजनों को सौंप दिया गया।