Chandauli: वंदे भारत में दिया बासी नाश्ता और गर्म पानी, चिकित्सक ने किया ट्वीट; रेल मंत्री से शिकायत
चंदौली। सेमी बुलेट ट्रेन कही जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में भी यात्री सेवाएं गड़बड़ाने लगी हैं। पटना से वाराणसी की यात्रा कर रहे चिकित्सक ने ट्रेन में बासी नाश्ता और गर्म पानी की बोतल मिलने की शिकायत की है। उन्होंने रेल मंत्री को ट्वीट किया है।
वाराणसी निवासी डॉ. हेमंत यादव ने पटना से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक के लिए गोमती नगर वंदे भारत एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कराया था। उनका आरोप है कि पटना से ट्रेन के रवाना होने के बाद गर्म पानी की बोतल दी गई।
वहीं, नाश्ते में कटलेट समेत अन्य खाद्य पदार्थ बासी परोसे गए। उन्होंने ट्रेन के टीटीई से मामले की शिकायत की तो कैटरिंग सर्विस हेड ने दूसरा नाश्ता परोसने की पेशकश की। इस पर हेमंत ने इनकार कर दिया। उन्होंने रेल मंत्री को ट्वीट कर मामले की शिकायत की है।
Related posts:
यूपी में अब नहीं चलेगी ठेकेदारी, ऐसा करने वालों पर गिरेगी गाज. ग्राम प्रधान पर भी होगी कार्रवाई........
पढ़ाई के बहाने फोन कर अश्लील बातें करते हैं प्रोफेसर, छात्रा ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार.....
चकिया रुकने बाद गुजरात के लिए रवाना हुए CRPF की 50 महिला जवान........ बाइक से पहुंचेगी 31,, राज्यसभा...