Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

किसान के आधार से अपना मोबाइल नंबर लिंक करा पड़ोसी ने हड़पे 40 लाख……

सरोजनीनगर। बिजनौर में पड़ोसी ने किसान के आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर लिंक कराकर उनके बैंक खाते से 40 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित को घटना की जानकारी बैंक पहुंचने पर हुई। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जालिमखेड़ा के माती निवासी राम भरोसे ने जमीन बेची थी, जिसके उन्हें 80 लाख रुपये मिले थे। उन्होंने सारे रुपये बिजनौर स्थित आईडीबीआई बैंक में जमा कराए थे। राम भरोसे आठ अप्रैल को पासबुक में ब्याज की एंट्री कराने बैंक पहुंचे तब पता चला कि खाते से 40 लाख रुपये निकाले गए हैं। पीड़ित ने जब बैंक कर्मियों से पूछताछ की तब उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। इस पर वह थाने पहुंचे और पुलिस अफसर को आपबीती बताई।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं। उन्होंने डेबिट कार्ड भी नहीं लिया था। आरोप लगाया कि गांव के शिव कुमार उर्फ पिंटू यादव ने धोखे से उनका आधार कार्ड ले लिया था। उसी ने जालसाजी करके राशि निकाली है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच की तो मामला सही पाया। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा के मुताबिक, पिंटू ने राम भरोसे के आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा लिया था। उसी आधार पर उसने यूपीआई आईडी बना ली और कई बार में 40 लाख निकाल लिए। शुक्रवार शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *