Friday, May 10, 2024
उत्तर-प्रदेश

पार्टी को लगा बड़ा झटका: सांसद ने छोड़ा पार्टी……थामा इस पार्टी का दामन, ग्रहण किया सदस्यता , भारत रत्न देने की किए थे मांग

लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क 

मुजफ्फरनगर/बिजनौर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यहां बसपा सांसद मलूक नागर ने पार्टी का साथ छोड़ राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया है। वह गुरुवार को जयंत चौधरी के आवास पर पहंचे और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 

चौधरी चरण सिंह और टिकैत को भारत रत्न देने की भी उठाई थी मांग

बिजनौर से बसपा सासंद मलूक नागर ने किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह और किसान नेता रहे महेंद्र सिंह टिकैत को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई थी। इनके अलावा उन्होंने कहा कि बहुजन महानायक कांशी राम, स्वतंत्रता सेनानी विजय पथिक और कांग्रेस नेता राजेश पायलट को भी भारत रत्न दिया जाए। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा था कि रालोद जिसकी साथ चली जाएगी वह जीत जाएगा।

वहीं जयंत चौधरी के एनडीए में जाने के बाद और चौधरी साहब को भारत रत्न दिए जाने के बाद वह जयंत चौधरी को मुबारकबाद देने भी गए थे। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह रालोद में शामिल हो सकते 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *