Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशमेरठ

नामांकन के बाद सपा ने काटा इन दो प्रत्याशियों का टिकट, तीसरी सीट पर भी हलचल तेज……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

अमेठी। यूपी विधानसभा चुनाव में सबसे हॉट बने अमेठी जनपद की दो विधानसभाओं में नामांकन के बाद अपने दो प्रत्याशियों का टिकट रातोंरात काट कर समाजवादी पार्टी ने पूरे जिले में हलचल मचा दी है। अखिलेश यादव ने तिलोई और जगदीशपुर सुरक्षित विधानसभा से अपने दो प्रत्याशियों का टिकट काट दिया है। जबकि दोनों नामांकन दाखिल कर चुके थे।

प्रत्याशियों को जानकारी मिलते ही पूरे अमेठी की सियासत में तूफान आ गया है। तिलोई व जगदीशपुर सुरक्षित से सपा प्रत्याशियों का टिकट कटने के बाद अब अमेठी विधान सभा को लेकर भी हलचल तेज हो गई है। सपा ने अमेठी विधानसभा से पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी को प्रत्याशी बनाया है। अब इलाके में अमेठी विधानसभा सीट को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं जन्म ले रही हैं। सवाल है कि क्या इस सीट से भी सपा अपना प्रत्याशी बदल देगी। महाराजी भी फिलहाल नामांकन दाखिल कर चुकी हैं। अमेठी में आनन.फानन में हुए इस सियासी फेरबदल से शनिवार रात से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है। तिलोई से हैदरगढ़ के जावेद खान व जगदीश पुर से विमलेश सरोज को अब सपा ने नया उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि पार्टी के प्रदेश कार्यालय से अभी कोई अधिकृत सूची जारी नहीं की गई है। लेकिन संगठन जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने इस परिवर्तन की पुष्टि की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *