Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः अध्यक्ष और महामंत्री पद चुनाव का त्रिकोणीय लड़ाई……इतने बजे होगा गणना….. लगाए हुए हैं टकटकी……

चकिया, चंदौली। बार एसोसिएशन चकिया के नए सत्र के पदाधिकारीयों के चुनाव को लेकर कचहरी परिसर और सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय परिसर के अधिवक्ताओं में सरगर्मी का माहौल बना हुआ है। अध्यक्ष और महामंत्री पद पर हो रही त्रिकोणीय लड़ाई को देखने के लिए अधिवक्ता टकटकी लगाए हुए हैं।

कुछ दिन पूर्व चुनाव अधिकारी और एल्डर कमेटी के सदस्यों से अधिवक्ताओं की मतदाताओं का नाम जोड़ने को लेकर तो तु तु मैं मैं हुई थी। जिसके बाद से एल्डर कमेटी ने साफ कर दिया है कि चुनाव में प्रैक्टिशनर अधिवक्ता ही मतदान कर सकेंगे। चुनाव अधिकारी सरदार जंग बहादुर और भैया लाल सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद पर नारायण दास यादव, पंकज कुमार सिंह, हरिवंश सिंह और महामंत्री पद पर अखिलेश श्रीवास्तव, लाल प्रताप और विजय शंकर पाठक चुनाव मैदान में हैं। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अनंत नारायण पाठक, उमाशंकर और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अनंत नारायण पाठक और कमलेश पाल ताल ठोंक रहे हैं। इसके अलावा कोषाध्यक्ष, पुस्तकालय मंत्री, संयुक्त मंत्री और ऑडिटर पद के अलावा कार्यकारिणी के 9 सदस्यों पर निर्विरोध निर्वाचन होगा। चुनाव 10 से 3 बजे तक संपन्न हुआ। वहीं गणना 4 बजे होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *