Thursday, May 2, 2024
बिहार

इस पार्टी को लगा बड़ा झटका! लालटेन छोड़ इन नेताओं ने थामा बीजेपी का कमल, सियासी पारा हाई……

 पटना। दरभंगा में बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी रहे डॉ. आरके चौधरी, पूर्व विधायक रामानंद राम ने सोमवार को अपने सहयोगियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन हुआ था।

प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उन सभी को भाजपा की सदस्यता दिलाई। सदस्यता लेने वालों में राजकुमार चौधरी, बबलू ठाकुर, शशि राठौर, पूनम झा, मो. बसारू तुल्ला, उज्ज्वल झा आदि सम्मिलित हैं।

चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। इसका कारण नेतृत्व का क्षमतावान होना है।

‘लालू अपनी पत्नी, बेटा-बेटी को आरक्षण देते हैं’

सम्राट ने कहा कि भाजपा गरीबों, युवाओं और महिलाओं को आरक्षण देती है, जबकि राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपनी पत्नी, बेटा, बेटी को आरक्षण देते हैं। यही भाजपा और अन्य दलों में फर्क है। अब तो लालू की बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर से सीधे चुनाव लड़ने आ गई।

‘भाजपा में पद के लिए…’

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भाजपा में पद के लिए पैर नही पकड़ना पड़ता। यहां कर्म से सम्मान मिलता है और कार्यकर्ताओं का सपना भी साकार होता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *