बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन: ‘सर शादी के दिन भी पेपर देने आईं हूं, ससुराल में रिजल्ट देखूंगी; प्लीज पास कर देना’
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में यूपी बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं की कॉपी में कई तरह के मैसेज चर्चा का विषय बन रहे हैं। इसी कड़ी में एक कॉपी में लिखी गईं बातें सुर्खियां बटोर रही है। छात्रा ने लिखा कि सर… मैं शादी के दिन भी पेपर देने आईं हूं। इसलिए पेपर की तैयारी नहीं कर सकी। ससुराल में रिजल्ट देखूंगी। प्लीज मुझे पास कर देना…।
यह वाक्य एमजी कॉलेज में मूल्यांकन को आई हाईस्कूल गणित की उत्तरपुस्तिका में अंकित थे। जबकि, उत्तरपुस्तिका में तीन से चार प्रश्न हल थे। पास होने के लिए छात्र-छात्राओं ने उत्तरपुस्तिकाओं में तरह-तरह की बातें लिखीं हैं। सख्ती होने की वजह से परीक्षार्थी नकल नहीं कर सके तो गुरुजी को भावुक करने वाली लाइनें लिख रहे हैं।
Related posts:
चंदौलीः मिली कामयाबी, राजस्थान से चुराकर ले जाते समय 60 लाख रुपये कीमत की वाहन व मारुति कार को किया ...
चकिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार का हुआ समापन, कुलपति, चीफ प्राक्टर ने दिया व्याख्यान.....नही...
डीएम ने तीन डॉक्टरों को किया निलंबित, अब तक 67 की मौत, जनपद में नहीं थम रहा है इसका कहर, सीएमओ को लौ...