Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

विधान परिषद सदस्य व भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिया छात्रों को सौगात, मिलेगा ऐसे मदद……विभागाध्यक्ष रहे मौजूद…….

वाराणसी। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना-2024 के अंतर्गत पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से मगंलवार को स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। गांधी अध्ययन पीठ सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा, सदस्य, विधान परिषद एवं जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी वाराणसी ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा कि मोबाइल का सही इस्तेमाल करके अपने माता-पिता, गुरुजन एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा मोदी-योगी के डिजिटल इंडिया के सपने स्मार्टफोन के माध्यम से साकार होंगे।

उन्होंने कोरोना काल को याद करते हुए कहा कि जब कोई किसी से मिल नहीं पा रहा था तब मोबाइल ही एक माध्यम थी जिससे लोग दूसरों से संपर्क कर पाते थे। मोबाइल ही उस समय शिक्षा की एक जरिया थी। उन्होंने कहा जब प्रधानमंत्री जी ने डिजिटल इंडिया लांच किया था तो विपक्ष विरोध कर रहा था लेकिन जब कोविड काल आया तो लोगों ने मोदी जी की दूरदर्शिता की सराहना की।समारोह में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के 222 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किया गया। स्वागत भाषण मानविकी संकाय के अध्यक्ष प्रो. अनुराग कुमार एवं संचालन पत्रकरिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. अरुण शर्मा, डॉ. दुर्गेश उपाध्याय, डॉ. आनन्द कुमार सिंह, डॉ. श्रुति प्रकाश द्विवेदी, डॉ. नागेंद्र पाठक, डॉ. मनोहर लाल, डॉ. प्रभा शंकर मिश्र, डॉ. रमेश सिंह, चंद्रशील पाण्डेय, देवेन्द्र गिरि, राणा अंशुमान सिंह, बृहस्पति राज पांडेय, आकाश पटेल आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *