Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

भड़काऊ भाषण मामले में इनके उपर एफआइआर, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर दिया था विवादित बयान…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। पिंडरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में आरओ ने जांच कर एफआइआर दर्ज कराया है। तीन दिन पूर्व अजय राय का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में अजय राय सात मार्च को बनारस में मतदान के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नमक के साथ जमीन में गाड़ने की बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। उनके इस अमर्यादित बयान की भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव अधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।

चुनाव अधिकारी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच की। जांच के बाद चुनाव अधिकारी की तरफ से अजय राय को नोटिस दे कर 48 घंटे में जवाब मांगा गया। अजय राय का जवाब संतोषजनक न होने पर आरओ ने उनके खिलाफ एफआइआर का आदेश दिया। इसी आदेश के क्रम में फूलपुर थाने में उप निरीक्षक रामकृष्ण यादव ने मुकदमा दर्ज कराया। एफआइआर में लोगों में घृणा फैलाने, भीड़ एकत्रित करने, अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने, आचार संहिता व कोविड नियमों का उल्लंघन करने की धाराओं का उल्लेख करते हुए गंभीर धाराओं को लगाया गया है। इस बाबत वाराणसी में अब विधिक कार्रवाई की तैयारियां की जा रही हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *