Monday, May 6, 2024
बिहार

हुआ भीषण हादसा: 9 लोगों की हुई दर्दनाक मौत………

बिहार के कैमूर में भीषण सड़क हादसे 9 लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच-2 स्थित देवकली के समीप की है. एक स्कॉर्पियों कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए एक ट्रक की चपेट में आ गया. घटना के बाद एनएच पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस व एनएचएआई की टीम शव को किसी तरह वाहन से बाहर निकाला है.

कैमूर में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत : जानकारी के अनुसार मरने वाले 8 लोग स्कॉर्पियो में सवार थे. एक बाइक चालक की भी मौत हुई है. स्कॉर्पियो सासाराम की तरफ से वाराणसी की ओर जा रही थी. जैसे ही मोहनिया एनएच दो के पास देवकली गांव के समीप पहुंची तभी स्कॉर्पियो ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसके बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर सड़क के दूसरे लेन में चली गई. जिसके बाद दूसरे लेन में आ रहे कंटेनर ने जबरदस्त टक्कर मार दी.

डिवाइडर को पार कर कंटेनर से टकराई स्कार्पियो : टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद बाइक चालक और स्कॉर्पियों सवार समेत 9 लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल घटना के बाद एनएच 2 पर लंबा जाम लग गया

सासाराम से यूपी जा रही थी स्कार्पियो : वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे मोहनिया एसडीपीओ दिलिप कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो रोहतास जिले की तरफ से आ रही थी जो मोहनिया होते हुए यूपी की तरफ जा रही थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो डिवाइडर के पार चली गई, दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हुई, हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है. मृतकों की पहचान की जा रही है. अभी तक पता नहीं चला है कि मरने वाले कहां के हैं

.

“स्कॉर्पियो उत्तर प्रदेश की तरफ जा रही थी. बाइक सवार को टक्कर मारते हुए डिवाइड तोड़कर दूसरे लेन में चली गई. दूसरे लेन में आ रहे कंटेनर से टक्कर हो गई. स्कॉर्पियो में आठ लोगों की मौत हो गई है. बाइक सवार की भी मौत हो गई है. मृतकों की पहचान की जा रही है.” – दिलीप कुमार, मोहनिया एसडीपीओ

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *