Tuesday, May 14, 2024
बिहार

जान देने पहुंची युवती को डायल 112 ने रेल ट्रैक से बचाया, अब परिवार के किसी सदस्य का नाम बताने से कर रही इनकार

 बक्सर। Dial 112: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतिनगर के पास शुक्रवार की सुबह जान देने के लिए ट्रैक पर खड़ी एक युवती को डायल 112 ने बया लिया। बताया जाता है कि इटाढ़ी गुमटी से आगे मौजूद रेल पुल पर युवती काफी देर से चहलकदमी कर रही थी। उसकी मंशा को भांपकर कुछ लोगों ने डायल 112 को इसकी सूचना दे दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने जबरन युवती को रेल ट्रैक से हटाते हुए नगर थाना को सुपुर्द कर दिया। युवती खुद को सिमरी थाना के केशोपुर निवासी बता रही है। हालांकि, अपने स्वजनों का नाम उसने नहीं बताया। इस बीच पुलिस उसे बहला फुसलाकर उसका पता जानने के प्रयास में लगी है।

स्मार्ट गाड़ी डायल 112 में कई सुविधाएं

डायल 112 की बोलेरो विशेष किस्म की सुविधा से लैस है। ईआरवी में मोबाइल डाटा टर्मिनल लगा है, जो जीपीएस से काम होता है। इसमें एक डिस्प्ले सिस्टम है, जिसमें घटना के बारे में जानकारी और उस स्थल तक का पूरा रूट मैप अंकित है। वहां तक पहुंचने का पूरा रूट मैप ट्रैक भी है। एक्शन टेकेन रिपोर्ट भी वापस कंट्रोल सेंटर के पास मिलती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *