जीना सिर्फ तेरे लिए: मनीषा ने मांग में भर लिया प्रीति के नाम का सिंदूर, सात जन्म तक साथ रहने की खाई कसम
मुजफ्फरनगर। मोरना में समलैंगिक विवाह का एक ओर मामला सामने आया। दो सहेलियाें ने साथ जीने और मरने की कसम खाई। गांव और जाति के बंधन तोड़कर एक-दूसरे की होने का दावा किया। मनीषा ने पति मानते हुए अपनी मांग में सहेली प्रीति के नाम का सिंदूर भर लिया।
जिले की शुकतीर्थ चौकी क्षेत्र के गांव में करीब डेढ़ साल पहले प्रेम कहानी की शुरूआत हुई। प्रीति नाम की युवती अपने परिवार के साथ एक मोहल्ले में रहने के लिए आई थी। यहां पर उसकी पहचान मोहल्ले की ही मनीषा के साथ हो गई। दोनों के बीच घनिष्ठता बढ़ गई। प्रीति हमेशा लड़कों की तरह कपड़े और हेयर स्टाइल रखती थी। कुछ दिन पहले दोनों अचानक लापता हो गईं। परिजनों ने भोपा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
