ऑनलाइन ट्यूशन का झांसा देकर शिक्षक से 20 लाख ठगे, अकाउंट भी किया हैक…कई किस्तों में निकली रकम
कानपुर। किदवईनगर में रहने वाले शिक्षक को आर्मी अधिकारी बन साइबर ठग ने बेटे को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़वाने का झांसा दे कई बार में 20 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित को जब खाता खाली होने की भनक लगी तो उसने साइबर सेल में शिकायत की। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
जूही लाला कॉलोनी निवासी सत्यम सिंह पार्ट टाइम ट्यूशन/कोचिंग पढ़ाते हैं। सत्यम के अनुसार बीती चार अक्तूबर को मोबाइल पर एक कॉल आया। खुद को सेना में अफसर बताने वाले अनिल कुमार नाम के शख्स ने अर्बन प्रो एप से नंबर मिलने और बेटे को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़वाने के लिए कहा।
Related posts:
पिता पर दुष्कर्म और पति पर देह व्यापार कराने का आरोप लगाने वाली महिला बयान दर्ज कराने नहीं पहुंची.....
एक बहन के हाथ-पांव बांध दूसरी से किया दुष्कर्म, घर जाकर पीड़िता ने मां को जब बताई आपबीती; फिर जो हुआ
युवक ने लेडी डॉन बन फैलाई थी सनसनी, सीएम योगी पर हमला व गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की दी थी धमकी......