Sunday, May 12, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः गोष्ठी में किसानों से डीएम ने किया अपील न करें यह….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कृषि विज्ञान केंद्र प्रांगण में रबी उत्पादकता गोष्ठी का हुआ आयोजन

चंदौली। बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र प्रांगण में रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ईशा दुहन ने कहा कि पराली न जलाने के लिए एनजीटी के तहत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने व किसानों से अपेक्षित सहयोगए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाए कृषि में विविधीकरणए धानए गेहूं में मोटे अनाज एवं सब्जियों की खेती करने किसान अपने आमदनी को बढ़ाने की रणनीति बनाये। आपके सहयोग के लिये सभी विभाग तत्पर है। वहीं डीएम ने चन्द्रप्रभा बांध से रिसते पानी को रोकने व नहरों की सफाई के निर्देश दिया गया।

संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी मण्डल वाराणसी डा. आशुतोष मिश्रा ने कहा कि कृषक अपनी फसलों को सुरक्षित व संरक्षित रखने के लिए समय.समय पर गोष्ठी व कृषि विभाग द्वारा दिये गये जानकारियों को हासिल करें। जिससे फसल से संबंधित आप किसान भाईयों को जानकारियां बेहतर हो सके। जिससे आप की फसलें सुरक्षित व संरक्षित होकर अधिक से अधिक पैदावार की दर उठाये। वहीं जिलाधिकारी व संयुक्त कृषि निदेशक, वाराणसी मण्डल वाराणसी द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड से 5.5 कृषकों को चना मिनीकिट का वितरण किया। वहीं रबी गोष्ठी में जिला कृषि अधिकारी बसंत दुबे द्वारा रवी उत्पादकता कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई। गोष्ठी में जैविक खेती, पराली प्रबन्धन, खाद एवं उर्वरक की व्यवस्था, मत्स्य पालन, पशु पालन व धान क्रय केन्द्र पर जानकारी दी गयी।

रबी गोष्ठी में संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी मण्डल वाराणसी, उप कृषि निदेशक विजेन्द्र, जिला कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, प्रभारी उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी व समस्त संबंधित जनपदीय अधिकारी सहित रतन सिंह, संतोष कुमार, शशिकान्त राय, दीनानाथ श्रीवास्तव प्रगतिशील कृषक व विभिन्न कृषि संगठनों के पदाधिकारी व कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें। अन्त में जिला कृषि अधिकारी सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रबी गोष्ठी की समाप्ति की घोषणा किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *