बहन के प्रेमी को बुलाया मिलने और कर दिए शरीर के दो टुकड़े, चौंकाने वाला खुलासा
मेरठ। । लिसाड़ीगेट के आमिर गार्डन में हुए सुहैल हत्याकांड का गुरुवार को पुलिस ने राजफाश कर दिया। प्रेमिका की बड़ी बहन ने सुहैल को शादी का झांसा देकर आमिर गार्डन में बुलाया था और चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश करने के बाद धारदार हथियार से दो टुकड़े कर शव को बोरे में भरकर सड़क पर फेंक दिया था। पुलिस ने प्रेमिका दानिश्ता, बहन रुकसाना और रुकसाना के पहले पति फिरोज को गिरफ्तार किया है।
सुहैल के पिता फैजुल हसन निवासी मंडला थाना-धनकौर गौतमबुद्धनगर ने बताया कि उनका बेटा सुहैल नोएडा स्थित प्लास्टिक कंपनी में काम करता था। सुहैल के पड़ोस में रहने वाली दानिश्ता से प्रेम संबंध थे। दानिश्ता की शादी तालिब से हो चुकी है। वह पति के साथ मेरठ के आमिर गार्डन में रह रही है।
