मां बेटे समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत- इस वजह से हुआ हादसा
प्रयागराजः वाराणसी की तरफ जा रही कार हंडिया में शनिवार की देर रात ट्रक से टकरा गई। इस दौरान मां-बेटे समेत तीन की मौत हो गई। हंडिया में नेशनल हाईवे पर रसार गांव के पास कार जैसे ही पहुंची कि सामने से आ रहे ट्रक से टकरा कर पलट गई।
स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से घायलों को बाहर निकाला। हालांकि दुर्घटना के कुछ देर बाद ही कार चालक अभिषेक चौबे ( 30) निवासी महरौरा विरोही मीरजापुर की मौत हो गई। अस्पताल ले जाते समय पूनम (30)पत्नी भागीरथ और उसके दो वर्षीय पुत्र राम की भी मौत हो गई।

वहीं भागीरथ (32) को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह खजुराहो का रहने वाला है, यह पत्नी व बेटे के साथ अपने घर जा रहा था। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग आ गए हैं।