Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने वाले को जेल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रखी जा रही पैनी नजर……भगवान श्रीराम पर अशोभनीय टिप्पणी करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार…….

चंदौली। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार द्वारा अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सोशल मिडिया प्लेटफार्म की निगरानी की जा रही थी कि एक्स प्लेटफार्म पर परफेक्ट मिशन चन्दौली द्वारा 02 फरवरी को 08ः20 पर ट्वीट किया गया था कि नहीं थम रहा मनबढो द्वारा नफरत फैलाने का सिलसिला। बताया जा रहा है कि जनपद चंदौली के सकलडीहा थाना अंतर्गत बरठी गाँव का मनबढ़ फरहाद खान द्वारा सोशल साइट्स पर भगवान राम के प्रति गाली दी जा रही है। तथा उसके साथ चार स्क्रीनशाट संलग्न किया गया था, जो इंस्टाग्राम प्लेटफार्म का पोस्ट था। जिसपर इंस्टाग्राम आईडी द्वारा भगवान श्रीराम के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गयी थी। जिसकी जाँच करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त कमेन्ट मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मंजूर आलम निवासी ग्राम बरठी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली द्वारा किया गया है।

उक्त पोस्ट के कारण धर्म विशेष के लोग आहत होने तथा आम जनमानस मे काफी क्षोभ व आक्रोश व्याप्त होने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से एक धर्म विशेष के आराध्य के विरुद्ध की गई टिप्पणी से साम्प्रदायिक तनाव पैदा होने की प्रबल संभावना के मद्देनजर अभियुक्त मोहम्मद अब्दुला पुत्र मंजूर आलम निवासी ग्राम बरठी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0.24/2024 धारा 153ए/295ए/505 भादवि व 67 आई टी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मंजूर आलम निवासी ग्राम बरठी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को 04,02,2024 समय 07ः10 बजे सुबह ग्राम बरठी से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मंजूर आलम निवासी ग्राम बरठी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली, हे.का. संजीत कुमार सिंह थाना सकलडीहा, रणविजय थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली शामिल रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *