Friday, May 10, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

डॉक्टर व अस्पताल पर 80 लाख का हर्जाना, यह करने के दौरान महिला के पेट में छोड़ दिया था…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आपरेशन के दौरान मरीज के पेट में स्पंज व कॉटन का बंडल छोड़ देना सेवा में बरती गई घोर लापरवाही दर्शाता है। इसके लिए सहारा हास्पिटल प्रबंधन व सर्जरी करने वाली चिकित्सक डॉ. अंजली सोमानी को संयुक्त अथवा अलग.अलग तौर पर 80 लाख का हर्जाना पीड़िता को चुकाना होगा। यह आदेश राज्य उपभोक्ता आयोग के न्यायिक सदस्य राजेंद्र सिंह व विकास सक्सेना की पीठ ने दिया।

पीठ ने अपने आदेश में कहा कि क्षतिपूर्ति की देय धनराशि 45 दिनों में 24 सितंबर 2013 से 10 प्रतिशत वार्षिक की दर से साधारण ब्याज को जोड़ते हुए चुकाई जाए। प्रस्तुत वाद में पीड़ित शिव शंकर ने पत्नी सुमेना त्रिपाठी को 18 सितंबर 2013 को बच्चे की डिलीवरी के लिए गोमती नगर स्थित सहारा हास्पिटल में भर्ती कराया था। जहां डॉण् अंजली सोमानी ने उसकी प्रसव सर्जरी से कराई। बच्चे के जन्म के बाद 10 अक्तूबर को उसे घर भेज दिया गया। इसके लगभग चार.पांच माह बाद सुमेना के पेट में भयंकर दर्द रहने लगा। उसे इलाज के लिए कई डॉक्टरों को दिखा गया। जांच कराने पर मालूम पड़ा कि डिलीवरी के समय हुई सर्जरी के दौरान उसके पेट में स्पंज व कॉटन का एक बंडल छूट गया, जो अंदर ही अंदर सड़ गया है। इसका इलाज करने के दौरान उसकी ऑत तक काटनी पड़ी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *