Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली में बोले यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर, जो ओवैसी का हो गया वह राजभर समाज का क्या होगा….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसा। बोले जो ओवैसी का हो गया। वह राजभर समाज का क्या होगा। ऐसे लोग अपनी महत्वाकांक्षा के लिए किसी हद तक जा सकते हैं। पर समाज का कभी भला भी नहीं कर सके। भाजपा सरकार ने एक सब्जी बेचने वाले के बेटे विजय राजभर को विधायक बनाकर यह साबित कर दिया कि भाजपा में ही राजभर समाज का सम्मान है। वे सोमवार को नगर के एक होटल में मीडिया से बात कर रहे थे।

कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभर समाज को एक बड़ी सौगात देंगे। बहराइच के चित्तौडग़ढ़ में महाराज सुहेलदेव का स्मारक बनाया जाएगा। जिस मैदान पर उन्होंने युद्ध में महमूद गजनवी के भांजे गाजी सैयद सालार मसूद को हराया थाए वह स्थान पर्टयन स्थल के रूप में विकसित होगा। इसमें उनकी स्मृतियां सहेजी जाएंगी। 80 करोड़ रुपये की लागत से स्मारक को बनाने की योजना है। 16 फरवरी को सुहेलदेव की जयंती पर प्रधानमंत्री वर्चुअल सभा के माध्यम से स्मारक का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में हर जिले से एक हजार राजभर समाज के लोगों के पहुंचेंगे। बोले 2019 में गाजीपुर जिले में प्रधानमंत्री ने महाराज सुहेलदेव का डाक टिकट जारी कर समाज का सम्मान बढ़ाया है। जयंती के अवसर पर प्रदेश में जहां जहां सुहेलदेव की प्रतिमा हैं। वहां पुलिस कर्मी बैंड बजाएंगे। इस बार के पंचायत चुनाव को भी पार्टी पूरी गंभीरता से लड़ेगी। ग्लेशियर टूटने से आई आपादा में फंसे प्रदेश के लोगों की सूची उत्तराखंड सरकार से मंगवाई गई है। राणा प्रताप सिंह, विष्णुकांत अग्रवाल, अनिल गुप्ता, अरङ्क्षवद पांडेय, तौफिक अहमद उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *