Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः चेयरमैन की धुआंधार बैटिंग से जीता पत्रकार टीम, प्रशासन की टीम का हुआ हार……एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में उछाल सिक्का जीता प्रशासन, चेयरमैन ने मार छक्के पर छक्का, सीओ की बैटिंग देख लोगों ने खूब बजाई तालियां, मैन ऑफ द मैच चुने गए गौरव श्रीवास्तव…….

चकिया, चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया स्थित जीआईसी के ग्राउंड पर प्रशासन व पत्रकार टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। जिसमें पत्रकार 11 ने जीत दर्ज की। सर्वप्रथम प्रशासन की टीम की ओर से क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष त्रिपाठी और पत्रकार 11 के कप्तान गौरव श्रीवास्तव के बीच टास हुआ। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी प्रशासन की टीम 12 ओवर के मैच में 65 रन बनाकर ढेर हो गई। जवाब में पत्रकार 11 की टीम ने 66 रन बनाकर जीत दर्ज की। रोमांचक मुकाबले में आखिरी बाल पर छक्का मार कर जीत दर्ज की।

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसडीएम चकिया कुंदन राज कपूर ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर बधाई दी। वही उपविजेता प्रशासन की टीम की हौसला अफजाई किया। एसडीएम व सीओ ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ और प्रशासन के बीच उचित सामंजस्य स्थापित करने के लिए इस तरह के आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। सर्वाधिक रन बनाने वाले पत्रकार व नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

 

पत्रकार एकादश की ओर से खेलते हुए जन संदेश के पत्रकार इबरार अली ने अच्छी बालिंग करते हुए तीन बीकेट लिये। जिससे उन्हें बेस्ट बाटर के खिताब से एसडीएम द्वारा सम्मानित किया गया।

इस दौरान एसडीएम चकिया कुंदन राज कपूर, तहसीलदार सुरेश चंद्र, सीओ आशुतोष त्रिपाठी, नायब तहसीलदार राजेंद्र यादव, थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रशांत कुमार, पत्रकार शीतला राय, कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव, तरुण कांत त्रिपाठी, वैभव मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, गौरव श्रीवास्तव, अम्बुज मोदनवाल, मोहन पांडे, धर्मेंद्र जायसवाल, लोकेश पांडेय, अमित जायसवाल, शैलेन्द्र यादव, हरिहर, शाहीद, कस्बा चौकी इंचार्ज डीसी पटेल, अरुन गिरी, मुकेश, मंगला राय, बैजनाथ सहित दर्शक मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *