Thursday, May 2, 2024
नई दिल्ली

‘पापा! मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई… सॉरी’, सुसाइड नोट ल‍िख लापता हो गया 12वीं का छात्र, घरवालों ने बताई ये बात

कल्याणपुर। ‘पापा मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई। सारी, आप मम्मी और दीदी को संभालिएगा। मम्मी की आंखों में आंसू नहीं आने दीजिएगा। प्लीज मुझे मत ढूंढ़िएगा मैं नहर में कूदकर खुद को मार लूंगा।’ अर्मापुर में कुछ इस तरह का सुसाइड नोट लिखकर 12वीं का छात्र सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।

सुबह गांव से लौटे पिता ने गेट खुला मिला, जबकि बेटा लापता था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बताया कि बेटे की 11 जनवरी से एक युवती से टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर चैटिंग की जानकारी मिली है। छात्र ने मां के खाते से 80 हजार रुपये भी किसी के खाते में ट्रांसफर किए थे, जिस पर उसे डांट पड़ी थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आसपास के सीसी कैमरे खंगाले तो छात्र अर्मापुर के मुख्य गेट के पास से जाता दिखा। स्वजन ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।

छात्र ने नहर में कूदकर जान देने की ल‍िखी बात

अर्मापुर में रहने वाले प्रतिरक्षा कर्मी का 16 वर्षीय बेटा क्षेत्र के एक निजी कॉलेज में 12वीं का छात्र है। कुछ दिन पहले छात्र के पिता बिहार में अपने गांव गए थे। मंगलवार तड़के घर लौटे तो दरवाजा खुला मिला और बेटा लापता था। इस पर उन्होंने अर्मापुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस को कमरे से छात्र का लिखा हुआ पत्र मिला। इसमें उसने गलतियां करने और शर्मिंदा होने की वजह से घर छोड़कर जाने और नहर में कूदकर जान देने की बात लिखी है।

स्वजन ने बताया कि छात्र 11 जनवरी से किसी युवती से इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर संपर्क में था। उसने अपनी मां के बैंक खाते से 80 हजार रुपये भी किसी को ट्रांसफर किए थे। स्वजन ने यह भी बताया कि कुछ दिन पूर्व छात्र के साथ आनलाइन धोखाधड़ी हो गई थी। इस पर पिता ने छात्र को डांट दिया था। वहीं, विजय नगर के पास दूसरे सीसी कैमरे में छात्र से मिलते-जुलते हुलिये का एक व्यक्ति नजर आया है, जिसके साथ एक युवती भी है। फिलहाल, छात्र का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

छात्र ने जिस खाते में रुपये ट्रांसफर किए हैं उसके बारे में साइबर सेल से जांच कराई जा रही है। उसकी तलाश में टीमें लगी हुई हैं। छात्र मोबाइल घर पर ही छोड़कर गया है, जिससे खोजबीन में परेशानियां आ रही हैं। दोस्तों से पूछताछ करने के साथ इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।- आकाश पटेल, एडीसीपी पश्चिम

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *